30.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

मेजर लीग क्रिकेट में हुआ बड़ा हादसा, गेंदबाज हुआ खून से लथपथ

नई दिल्ली: क्रिकेट जितना रोमांचक खेल उतना ही इस खेल में जोखिम भी है। वक्त के साथ खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कई नियम तकनीक आई हैं लेकिन फिर भी कई बार मैदान पर खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ मेजर लीग क्रिकेट में हुआ जहां एक गेंदबाज खून से लथपथ हो गया। मेजर लीग क्रिकेट में बुधवार को सैन फ्रांसिसको यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओरकास के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच की दूसरी पारी के तीसरे ओवर के दौरान हादसा हुआ जहां गेंदबाज खिलाड़ी के शॉट के कारण चोटिल हो गया।

सैन फ्रांसिसको के तेज गेंदबाज कार्मी ले रूक्स गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर थे उनके ही हमवतन रियान रिकलटन। फुल लेंथ गेंद पर रियान ने गेंद को तेजी से खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद रूक्स के सिर पर लगी। गेंद लगते ही सिर पकड़कर जमीन पर गिर गए। उनकी हालत देखते ही सभी खिलाड़ी वहां जमा हो गए। शॉट खेलने वाले बल्लेबाज रियान भी आए। उन्होंने रूक्स को देखा जिनका पूरा चेहरा खून से लथपथ था। रियान के चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही थी। फौरन मेडिकल हेल्प को बुलाया गया और रूक्स मैदान से बाहर चले गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

सैंस फ्रांसिसको ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 165 रन बनाए। यूनिकॉर्न्स के मैथ्यू शॉर्ट ने 32 गेंदों में 56 कन बनाए वहीं संजय कृष्णमूर्तिक ने 30 रन की पारी खेली। ओपनिंर फिन एलेन ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए। वहीं सिएटल ओरकास ने कैमरन गैनन ने तीन विकेट लिए। सिएटल की टीम 20 ओवर में केवल 142 रन रन ही बना पाई। टीम के लिए शेहान जयसूर्या ने 37 गेंदों में 54 रन बनाए। हालांकि यह अर्धशतक टीम को जीत नहीं दिला पाया। सैंस फ्रांसिसको ने 23 रन से मैच जीता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles