36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

टेनिसः टॉप सीड कर्बर, नवारो और वीनस विलियम्स भी जीतीं

टी-20 क्रिकेट खेल चुकीं एश्ली बार्टी ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में
मेलबर्न। एक स्पोर्ट में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बनना ही अपने आप में बहुत बड़ा अचीवमेंट हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की 20 साल की एश्ली बार्टी दो खेलों में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टी 20 क्रिकेट लीग वुमेंस बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल चुकीं एश्ली अब टेनिस में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। बार्टी ने एनिका बेक को 6-4, 7-5 से हरा दिया है। जूनियर विम्बलडन चैंपियन रह चुकीं बार्टी का सामना अब अमेरिका की शेल्बी रोजर्स से होगा। रोजर्स ने चौथी सीड सिमोना हालेप को 6-3, 6-1 से हरा दिया। एश्ली बार्टी पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई टी 20 क्रिकेट लीग वुमेंस बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल चुकीं हैं।
कर्बर ने किया तीन सेटों तक संघर्ष
महिला एकल के पहले दौर के मुकाबलों में टॉप सीड कर्बर ने यूक्रेन की लेसियो सुरेंको को तीन सेटों तक संघर्ष करने के बाद 6-2, 5-7, 6-2 से हराया। आठवीं सीड रूस की स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने कोलंबिया की मारियाना डक को 6-0 6-1 से हराया। पूर्व नंबर वन और 13वीं सीड अमेरिका की वीनस विलियम्स, स्पेन की मुगुरूजा भी दूसरे दौर में पहुंची। वीनस ने कैटरीना कोजलोवा को 7-6 7-5 से हराया मुगुरुजा ने मारिना एराकोविच को 7-5 6-4 से हराया।
मरे, फेडरर, निशिकोरी जीते
वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने पुरुष सिंगल्स में यूक्रेन के इलिया मारचेंको को लगातार सेटों में 7-5, 7-6, 6-2 से हराया। दूसरे दौर में अब उनके सामने रूसी क्वालिफायर एंड्रे रूबलेव होंगे। मरे यहां पांच बार फाइनल में हार चुके हैं। छह महीने बाद वापसी कर रहे 17 बार के ग्रैंड स्लैम और 17वीं वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रिया के जर्गेन मेल्जर को चार सेटों में 7-5, 3-6, 6-2, 6-2 से हराया। फेडरर चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के चैंपियन रह चुके हैं। पांचवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने रूस के आंद्रे कुज्नेत्सोव को कड़े संघर्ष में 5-7, 6-1, 6-4, 6-7, 6-2 से हराया। सातवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने जेर्जी जांकोविच को 4-6, 4-6, 6-2, 6-2, 6-3 से हराया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles