नई दिल्ली: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई। इस टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।
भारतीय बल्लेबाज रियान पराग कंधे की चोट से उबरकर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच में असम की अगुआई करेंगे और इस मैच की शुरुआत 30 जनवरी से होगी। इस 23 वर्षीय ऑलराउंडर को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के तीसरे टी20 मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें अक्टूबर 2024 से मैदान से बाहर रहना पड़ा था। रियान की चोट गंभीर थी और उनके कंधे की सर्जरी भी की गई थी।
रियान पराग अपनी इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में नहीं खेल पाए थे साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ भी वो टी20 और वनडे सीरीज मिस कर गए। वहीं वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भारतीय टीम में भी जगह बनाने से चूक गए। हालांकि अब रियान ठीक हो चुके हैं और रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के जरिए वो अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों का आकलन कर पाएंगे और अच्छे प्रदर्शन के जरिए फिर से टीम इंडिया में शामिल होने के दावेदार के रूप में सामने आ सकते हैं।
असम अभी एलीट ग्रुप डी तालिका में सबसे नीचे है, इसलिए रियान पराग की वापसी से इस टीम का हौसला बढ़ेगा। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन लेग स्पिन के लिए जाने जाने वाले पराग की कप्तानी में ये टीम अपने आखिरी मैच को जीत कर इस सीजन की समाप्ती करना चाहेगी। वहीं पराग के लिए ये मैच संजीवनी की तरह होगा और अगर वो बड़ी पारी खेल जाते हैं तो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।