नई दिल्ली: याद करिए साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स आरसीबी के लिए खेला करते थे जिन्हें 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जाता था। एबी के जाने के बाद आरसीबी में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज आए और इस वक्त हैं भी, लेकिन उनकी तरह से 360 डिग्री पर बल्लेबाजी करने का हुनर किसी में भी नहीं है, लेकिन अब इस टीम का एक खिलाड़ी 360 डिग्री बल्लेबाज बनने के लिए मेंटर दिनेश कार्तिक की देखरेख में कड़ी मेहनत कर रहा है।
दिनेश कार्तिक के मार्गदर्शन में काम करने का ले रहे हैं आनंद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा अपने बल्लेबाजी कोच और मेंटर दिनेश कार्तिक के मार्गदर्शन में काम करने का आनंद ले रहे हैं, जो उन्हें 360 डिग्री खिलाड़ी बनने के लिए ट्रेंड कर रहे हैं। जितेश को इस सीजन से पहले मेगा-नीलामी में RCB ने 11 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था। 31 साल के जितेश ने मुंबई के खिलाफ 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली थी और इसके दम पर आरसीबी ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जितेश शर्मा ने बताया कि इस सीजन में उनमें किस तरह का बदलाव आया है और उन्होंने साफ किया कि वो दिनेश कार्तिक की देखरेख में कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो उन्हें नए तरीके से तराश कर अलग रूप देना चाह रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जितेश ने कहा कि उनका अब तक का सफर शानदार रहा है, क्योंकि ऑफ सीजन में मैंने उनके साथ काफी मेहनत की है। मुझे लगता है कि मैं अभी जो भी शॉट खेल रहा हूं, वह उसी तरह का है जैसा वह खेलते थे। वह मुझमें एक नया खिलाड़ी तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जितेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने तरकश में कई नए शॉट्स जोड़े हैं और वो उन्हें खेलकर काफी रोमांचित हैं। जितेश ने कहा कि उन्हें मुझ पर भरोसा है कि मैं सर्कल के चारों ओर खेल सकता हूं जैसे कि 360 डिग्री। मैं सच में नई भूमिका का आनंद ले रहा हूं। जब मैं उन शॉट्स को खेल रहा हूं तो मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने उन शॉट्स को पहले कभी नहीं आजमाया है और मेरे पास पूरा समर्थन है, लेकिन प्रोसेस अभी भी जारी है।