नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इन दिनों फजीहत हो रखी है। टीम पहले टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआती राउंड से ही बाहर हो गई। वहीं इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें टेस्ट सीरीज में हार मिली। पाकिस्तान को अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के बाहर खेली जाएगी।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी। पहला टेस्ट मुल्तान, दूसरा कराची और तीसरा रावलपिंडी में था। हालांकि अब यह मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज श्रीलंका या फिर यूएई में शिफ्ट हो जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जाना था लेकिन बाद में इसे रावलपिंडी में शिफ्ट कर दिया गया।
यूएई में दुबई और शारजाह महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। ऐसे में सीरीज कारेन के लिए केवल अबु धाबी ही एकमात्र विकल्प होगा। वहीं श्रीलंका को भी एक अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है। श्रीलंका को बारिश के मौसम में बेहतर काम करने के लिए जाना जाता है।
इंग्लैंड ने पिछली बार जब पाकिस्तान का दौरा किया तो उन्होंने 3-0 से जीत हासिल की थी। पाकिस्तान ने 2019 के बाद से अपने घर पर चार टेस्ट मैच जीते हैं वहीं छह मैच गंवाए हैं। वहीं 2009 से 2019 के बीच उन्होंने 15 मैच जीते हैं। वह यूएई में 8 मैच हारे।