नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और श्रीलंका ने मेजबान होने के नाते पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। इटली की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई करने की कोशिश कर रही है। अब इटली ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व खिलाड़ी जॉन डेविसन को टी20 टीम का हेड कोच बनाया है। वह ऑस्ट्रेलिया के स्टेट क्रिकेटर रहे हैं और कनाडा की टीम के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनके पास कोचिंग का भी अनुभव है, जो इटली की टीम के काम आ सकता है।
इटली की टीम यूरोपियन रीजन फाइनल्स में हिस्सा लेगी। इसमें नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, ग्वेर्नसे और जर्सी की टीमें भी खेलेंगे। इन टीमों से दो टीमें ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेंगी। ऐसे में इस टूर्नामेंट में इटली की टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इसी वजह से इटली ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से जॉन डेविसन को कोच पद की अहम जिम्मेदारी दी है। कोच बनने के बाद जॉन डेविसन ने कहा कि मैं इटली टी20 टीम का मुख्य कोच नियुक्त होने पर उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने एक खिलाड़ी के रूप में विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का रोमांच उठाया है। इटली के प्लेयर्स के साथ उस रोमांच को दोहराने के लिए उत्सुक हूं।
जॉन डेविसन संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्पिन बॉलिंग कोच और सलाहकार रहे हैं। उन्होंने नाथन लायन, मिचेल स्वेपसन और मैट कुहनेमैन जैसे प्लेयर्स के साथ काम किया है। इटली के इस समय कप्तान जो बर्न्स हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं।
जॉन डेविसन ने कनाडा की टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2003 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में साल 2008 में डेब्यू किया था। उन्होंने कनाडा की टीम के लिए 32 वनडे मैचों में 799 रन बनाए थे। इसके अलावा 5 T20I मैचों में उनके नाम पर 44 रन दर्ज हैं।