33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

आमिर सर से ज्यादा सख्त थे हमारे ताऊ: विनेश

नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि उनके ताऊ महावीर सिंह फोगाट ‘दंगल’ फिल्म में ‘बापू हानिकारक’ का किरदार निभाने वाले आमिर खान से 10 गुना ज्यादा सख्त थे। यह फिल्म मशहूर कोच और उनकी छात्राओं के जीवन पर आधारित है।ओलंपियन व् राष्ट्रमंडल खेलों की पदधकारी विनेश इससे काफी खुश थीं कि दंगल ने लोगों को महावीर फोगाट और उनकी पहलवान बेटियों और भतीजी के बारे में लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है।

विनेश ने कहा, ‘यह काफी हैरानी भरा है कि दंगल की रिलीज के बाद पूरा फोगाट परिवार काफी लोकप्रिय हो गया है। लेकिन मुझे सबसे ज्यादा हैरानी फिल्म की रिलीज के बाद मीडिया से हुई है। मुझे लगता है कि आमिर सर के साथ गीता दी की शादी के दौरान जितनी मीडिया आयी थी वह साक्षी मलिक के कांस्य पदक जीतने के दौरान आयी मीडिया से काफी ज्यादा थी।’गीता और बबीता की रिश्ते की बहन विनेश रियो ओलंपिक के दौरान चोटिल हो गयी थी। उन्होंने कहा, ‘मैं बेंगलुरु में अपने रिहैबिलिटेशन में इतनी व्यस्त हूं कि मैं अभी तक इस फिल्म को नहीं देख पायी हूं। आमिर सर ने मुझसे मुंबई में हुए प्रीमियर में आने का अनुरोध किया था लेकिन रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के कारण ऐसा नहीं कर सकी।’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles