भोपाल। रेलवे खेल मैदान में खेली जा रही रेलवे मास्टर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को रेलवे यूथ और अंकुर क्रिकेट अकादमी ने जीत दर्ज की है। पहले मैच में रेलवे यूथ क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 185 रन बनाए। अभिषेक यादव ने 70, आदित्य अहिरवार ने 48, पीयूष और निखिल ने 22 रन बनाए। भोजपुर से इरफान ने 2, दीपम ने 1 विकेट लिया। जवाब में भोजपुर टीम 65 रन पर ऑल आउट हो गई। निखिल ने 4, पीयूष ने 2 और आदित्य और आयुष ने एक-एक विकेट लिए। रेलवे ने मैच 120 रन से जीता। निखिल और अभिषेक को संयुक्त मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में अंकुर अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 201 रन बनाए। अभिजय ने नाबाद 118 रन की पारी खेली। अरेरा के तरुण और मयंक ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में अरेरा अकादमी 24.3 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट हो गई। युवराज और वृद्दांत ने दो-दो विकेट लिए। 118 रन नाबाद पारी खेलने वाले अभिजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।