भोपाल। भोपाल के अभिमन्यु पाण्डेय ने इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में 184 रन शतकीय पारी खेली। लंदन के चिस्विक किंग्स हाउस ग्राउंड पर चल रही मिडिल सेक्स चैंपियनशिप डिवीजन-2 में किंगस्टन और चैल्सिया क्रिकेट क्लब से खेलते हुए अभिमन्यु ने नाथन यार्डले के साथ चौथे विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी की। उनकी टीम किंगस्टन और चैल्सिया ने 5/321 रन बनाए। जवाब में बारबीक क्रिकेट क्लब की टीम 249 रन की बना सकी। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।