भोपाल। मप्र राज्य बाॅक्सिंग अकादमी भोपाल के मुक्केबाज अभिषेक तोमर और सूरज सैनी ने नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते। दोनों ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कोच रोशनलाल बताते हैं कि दोनों काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उन्हें बमुश्किल साल भर हुआ है। इस एक साल की अवधि में अगर दोनों कांस्य पदक तक पहुंचे तो प्रदर्शन बेहतर है। इस टूर्नामेंट में सर्विसेज की टीम टॉप रही। जबकि मेजबान हरियाणा दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रही।