नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत को इस मैच में 7 विकेट से जीत मिली। भारत की जीत में टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी (79 रन) का बड़ा योगदान रहा और अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, विराट कोहली, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को एक साथ पीछे छोड़ा साथ ही अपनी पारी में 8 छक्के लगाकर युवराज सिंह के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 232.35 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। टी20 क्रिकेट में ये तीसरा ऐसा मौका था था जब अभिषेक ने 200 प्लस की स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस की पारी खेली। टी20 प्रारूप में भारत के लिए ऐसा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने 2-2 बार किया है यानी इन सभी ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस की पारी 2-2 बार खेली है। वहीं ऐसा कमाल यशस्वी जायसवाल ने भी 3 बार किया है और अभिषेक उनकी बराबरी पर आ गए।
भारत के लिए 200+ SR के साथ T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर
10 – सूर्यकुमार यादव
5 – युवराज सिंह
4 – रोहित शर्मा<br>4 – केएल राहुल
3 – यशस्वी जयसवाल
3 – अभिषेक शर्मा
2 – विराट कोहली
2 – श्रेयस अय्यर
2 – संजू सैमसन
2- तिलक वर्मा
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 232.35 की स्ट्राइक रेट साथ ही 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 34 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक 20 गेंदों पर पूरा किया और भारत की तरफ से टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने। अपनी पारी में लगाए 8 छक्कों के दम पर अभिषेक ने युवी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
अभिषेक शर्मा अब इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से किसी एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले युवराज सिंह ने ये कमाल साल 2007 में किया था जब उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 16 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 58 रन बनाए थे। युवराज के 7 छक्कों के रिकॉर्ड को अब 8 छक्के लगाते हुए अभिषेक ने तोड़ दिया।