भोपाल। जबलपुर में 4-5 मार्च, 2018 को आयोजित कैडेट जूनियर एवं सीनियर राज्य स्तरीय बालक/बालिका जूडो प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य जूडो अकादमी के खिलाड़ियों ने 18 स्वर्ण और 6 कांस्य पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता के सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में अकादमी के खिलाड़ियों ने ओवर आॅल चैम्पियन का खिताब जीता। प्रतियोगिता के सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में कु. अंतिम यादव, शिवानी यादव, शिवानी मालवीय, यश प्रधान, विजय चैधरी, नीरज यादव, राहुल मिश्रा और अमन सिंह शामिल रहे। जबकि समीक्षा बड़कुर और नीरज यादव ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।
इसी तरह जूनियर बालिका एवं बालक वर्ग में अपूर्वी सिनोरिया, निकिता कुशवाह, राहुल मिश्रा अमन सिंह और रोहित कोष्टा ने एक-एक स्वर्ण तथा विशाल भोज ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के कैडेट बालक एवं बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में संध्या तिवारी, अंतिम यादव, शिवानी मालवीय, तनीषा जाट, हिमांशु तनवर और साहिल खान शामिल थे। जबकि प्रियांशु सेन, नीरज यादव और विजय चैधरी ने एक-एक कांस्य पदक जीता।
राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी रवाना
जम्मू में 10 से 13 मार्च 2018 तक आयोजित सीनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी भागीदारी करेगें। प्रतियोगिता में प्रतिभा प्रदर्शन के लिए जूडो अकादमी के खिलाड़ी कु. संध्या तिवारी, अंतिम यादव, शिवानी यादव, शिवानी मालवीय, अपूर्वी सिनोरिया, निकिता कुशवाह, तनीषा जाट, हिमांशु तनवर, राहुल मिश्रा, विजय चैधरी, अमन सिंह, यश प्रधान, रोहित कोष्टा, साहिल खान जूडो अकादमी के सहायक प्रशिक्षक गीतिका पंत, जूही सिंह एवं जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में आज रवाना हुए। उक्त खिलाड़ी जूडो अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक एवं तकनीकी सलाहकार सुश्री कमला रावत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।