32.4 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण और 1 कांस्य

भोपाल। महाराष्ट्र के पूना में चल रही 36वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश वाटर स्पोट्र्स अकादमी के रोइंग खिलाड़ियांे ने 2000 मीटर रैस की अलग-अलग स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर मध्यप्रदेश का परचम लहराया। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने सीनियर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।
चैम्पियनशिप के अंतर्गत 2000 मीटर रैस के वुमेन्स पेयर इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी सोना कीर और रूकमणी की जोड़ी ने 8 मिनिट 11.53 सेकेण्ड के समय में रैस पूर्ण की और स्वर्ण पदक मध्यप्रदेश को दिलाया। दूसरे स्थान उड़ीसा और तीसरा स्थान पर तेलंगाना को मिला। इसी तरह बालिका वर्ग के काॅक्सलेस फोर इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी मनीषा पटले, गीता, रमनदीप कौर और करूणा देवी ने 7 मिनिट 37.45 सेकेण्ड में रैस पूरी कर दूसरा स्वर्ण पदक प्रदेश को दिलाया। दूसरे स्थान पर उड़ीसा और तीसरे स्थान पर केरला की टीमें रहीं।
चैम्पियनशिप में बालक वर्ग के लाइटवेट काॅक्सलेस फोर इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश को तीसरा स्वर्ण दिलाया। इस इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी कुलदीप सेंधव, विजयपाल सिंह, मानस शर्मा और लकी ने 6 मिनिट 38.33 सेकेण्ड में दो हजार मीटर रैस पूरी कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। बालक वर्ग के सिंगल स्कल इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी सलीम खान ने कांस्य पदक अर्जित किया। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने सीनियर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में रोइंग खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की सराहना की है। चैम्पियनशिप में अकादमी के 19 खिलाड़ी रोइंग के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन दलबीर सिंह के नेतृत्व में प्रतिभागिता कर रहे हैं। इस चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों की 23 टीमों के करीब 500 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles