भोपाल। आगरा, उत्तरप्रदेश में आयोजित वल्र्ड काम्बेट कराते गेम्स में मध्य प्रदेश राज्य कराते अकादमी के खिलाड़ी ऋषभ तोमर ने सीनियर -50 किलोग्राम भारवर्ग कुमीते इवेन्ट में ब्राजील के खिलाड़ी को 5-1 अंक के अंतर से परास्त कर स्वर्ण पदक जीता और प्रदेश को गौरवान्वित किया।
गौरतलब है कि इन्दौर मंे आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया में ऋषभ तोमर ने स्वर्ण पदक जीता था जिसके चलते उनका चयन वल्र्ड काॅम्बेट कराते गेम्स के लिए हुआ। ऋषभ तोमर विगत दो वर्षों से मध्य प्रदेश राज्य कराते अकादमी में मुख्य प्रशिक्षक श्री जयदेव शर्मा से कराते ख्ेाल का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। ऋषभ तोमर ने गत दिवस प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री से उनके निवास पर पहंुचकर भेंट की। खेल मंत्री ने वल्र्ड काॅम्बेट कराते गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने के लिए ऋषभ तोमर को बधाई दी और उन्हे इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कराते अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री जयदेव शर्मा भी मौजूद थे।