12.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

जो रूट के मुताबिक कोहली, विलियमसन या स्मिथ नहीं बल्कि यह है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

नई दिल्ली: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के बल्ले से रिकॉर्ड्स निकल रहे हैं। टेस्ट फॉर्मेट में इस बल्लेबाज ने आतंक मचाया हुआ है। जिस तरह वह रनों का अंबार लगा रहे हैं उससे कोई भी क्रिकेट रिकॉर्ड सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है। टेस्ट में 50 का औसत रखने वाले जो रूट किसी और को ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं। जो रूट के मुताबिक वह, कोहली, विलियमसन या स्मिथ नहीं बल्कि हैरी ब्रूक मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

हैरी ब्रूक का बल्ला जमकर चला

हैरी ब्रूक ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इस पारी के बाद ही रूट ने बताया कि ब्रूक का बल्लेबाजी करने का स्टाइल ही उन्हें सबसे अलग और बेस्ट बनाता है। वह विराट कोहली, केन विलियमसन या फिर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को बेस्ट नहीं मानते हैं।

हैरी ब्रूक की तारीफ की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूट ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें तो ब्रूक इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनका खेल हर तरह से बेहतरीन हैं। वह दबाव को अच्छी तरह झेल सकते हैं और विपक्षी टीम पर दबाव डाल भी सकते हैं। वह गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का जड़ सकते हैं। वह स्पिन और सीम दोनों पर जमकर प्रहार कर सकते हैं। उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है।’

हैरी ब्रूक का टेस्ट रिकॉर्ड

ब्रूक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे हैं। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 171,123 और 55 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली है। ब्रूक ने अभी तक अपने करियर में 23 टेस्ट मैच खेले है और 61.62 की शानदार औसत से 2280 रन बनाये है। रूट खुद इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 130 गेंद पर 106 रनों की पारी खेली। साल 2021 के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2021 से लेकर अबतक रूट ने 19 शतक टेस्ट में लगाने में सफलता हासिल की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles