भोपाल। म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा महाराजा यशवंत राव सीनियर इंटर डिवीजन में सेमी फाइनल मैचेस के लिये रेस्ट ऑफ एम.पी. की दोनों टीमें घोषित कर दी गई है। अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल के रणजी ट्राफी टीम के ओपनर बल्लेबाज आदित्य श्रीवास्तव, रणजी ट्राफी टीम में ही चयनित हो चुके, विकेट कीपर बल्लेबाज विक्रांत सिंह, विजी ट्राफी खिलाड़ी राईट आर्म लैग स्पीनर एवं मध्यम क्रम के बल्लेबाज समय श्रीवास्तव, मध्यम तेज गंेदबाज एवं मध्यम क्रम बल्लेबाज प्रथमेश खरे का चयन रेस्ट ऑफ एम.पी. की टीम में किया गया है।
सभी खिलाड़ी 25 मार्च को इन्दौर में खेले जाने वाले मैच के लिए प्रस्थान करेंगे। डिवीजन मैचेस के प्रदर्शन के आधार पर 2017-18 के रणजी ट्राफी खिलाड़ियों की घोषणा की जायेगी। सभी खिलाड़ियों को आगामी मैचेस के प्रदर्शन के लिए अंकुर क्रिकेट अकादमी के निदेशक ज्योति प्रकाश त्यागी, कोचेस दीपक देशमुख एवं अजय मथूरिया ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दी।