भोपाल। मप्र के प्रतिभावान तैराक अद्वैत पागे ने 14वीं सिंगापुर तैराकी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है। ओसीबीसी एक्वॉटिक सेंटर में बुधवार को चैंपियनशिप के पहले दिन 800 मीटर फ्री स्टाइल कैटेगरी में अद्वैत 08:10:22 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ समय निकाला। इससे पहले 2011 में सौरभ संगवेकर ने इस चैंपियनशिप में 08:12:57 का समय निकाला था। अद्वैत ने शिशुकुंज तैराकी अकादमी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इसमें ग्लेन लिम ने 08:15:08 मिनट के साथ पहले स्थान पर रहे। इंडोनेशिया के अफलाह प्राविरा तीसरे स्थान पर रहे।