नेशनल स्विमिंग में मप्र को मिले एक स्वर्ण समेत पांच पदक
भोपाल। मप्र के तैराक अद्वैत पागे ने पुणे में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 45वीं राष्ट्रीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 4:02:26 मिनट का समय निकाल नया रिकार्ड कायम किया। पिछला रिकार्ड 4:06:20 का था, जो अांध्र के गगन ने नौ साल पहले बनाया था। मप्र ने पहले दिन कुल पांच पदक जीते, जिसमें एक रजत और तीन कांस्य शामिल हैं। अद्वैत के अलावा लावण्या चौहान ने एक मीटर डाइविंग में रजत जीता। जबकि तीन मीटर डाइविंग में प्रखर जोशी और मोनाली शेंडे को कांस्य मिले। एक अन्य कांस्य 400 मीटर आईएम में कानन्या नायर ने जीता। उन्होंने 5:25.77 का समय लिया। बता दें कि अद्वैत ने दो दिन पहले ही सिंगापुर में 1500 मीटर फ्री स्टाइल में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाड के लिए क्वालीफाई किया है। वे पहले तैराक हैं जो एशियन गेम्स में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।