23.1 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

अद्वैत पागे ने राष्ट्रीय तैराकी में स्वर्ण पदकों का चौका जमाया

भोपाल। मप्र के होनहार तैराक अद्वैत पागे ने 45वीं राष्ट्रीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदकों का चौका जमाया है। उनके इस प्रदर्शन से मप्र ओवर आल तीसरे स्थान पर रहा। मप्र ने आखिरी दिन एक स्वर्ण समेत तीन पदक जीते, जिससे उसकी कुल पदक संख्या 23 पहुंच गई हैं। इसमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। पुणे में आयोजित इस चैंपियनशिप में अद्वैत ने अपने पसंदीदा इवेंट 1500 मीटर फ्री स्टाइल में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 16:11:00 का समय निकाला। हालांकि वे अपने पिछले साल के रिकॉर्ड 16:06:43 को तोड़ने में नाकाम रहे। उनके अलावा सिद्धांत सिंह जादौन ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल बालक ग्रुप-3 में और एनी जैन ने 50 मी फ्री स्टाइल बालिका ग्रुप-1 में एक-एक कांस्य पदक जीते। चैंपियनशिप में मप्र के तैराकों के प्रभावी प्रदर्शन पर मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, सचिव जय वर्मा, संयुक्त सचिव रामकुमार खिलरानी और सीमांत द्विवेदी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
ऐसी रही रिकॉर्डों की हैट्रिक
400मीटर फ्रीस्टाइल
4:02.26 का समय निकालकर रिकॉर्ड बनाया
800मीटर फ्रीस्टाइल
8:16.25 मिनट का समय निकाला

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles