भोपाल। प्रतिभावान तैराक अद्वैत पागे ने रविवार को 71वीं सीनियर नेशनल एक्वैटिक चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश को रजत पदक दिलाया। साथ ही कर्नाटक के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े।
प्रकाश तरुण पुष्कर के तरणताल में खेली जा रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन अद्वैत ने पुरुषों के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में 16:14:22 का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस इवेंट में ओलिंपियन सजन प्रकाश (15:59:02) ने अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। साथ ही आरएसपीबी के सौरभ संगवेकर (16:18:75) ने कांस्य पदक पाया। यहां पुरुषों के 50 मीटर बैक स्ट्रोक इवेंट में कर्नाटक के श्रीहरि ने (00:26:58) राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने मधु पीएस (00:26:80) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इस इवेंट में एसएससीबी के मधु पीएस (00:26:80) ने सिल्वर और अरविंद मनी (00:27:05) के हाथ कांस्य पदक आया। वहीं 4 गुणा 100 मिडले में कर्नाटक (04:31:70) के खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र (04:34:50) के राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस इवेंट में महाराष्ट (04:35:16) को रजत और तमिलनाडु (04:41:73) को कांस्य पदक मिला।
कमेटी की निगरानी में हुए ट्रायल
यहां कोर्ट के आदेशानुसार गठित तीन सदस्यीय कमेटी की निगरानी में राजेश चौबे वाले मध्यप्रदेश तैराकी संघ के तैराकों के ट्रायल लिए गए। इसमें कुल पांच तैराक तरणताल में उतरे। इनमें से दो मप्र दल में शामिल िकए गए। इस दौरान एसपी लोकायुक्त राजेश शर्मा, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज एससी उपाध्याय और अपर कलेक्टर मोहित बुंदश के प्रतिनिधि एसडीएम संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।