15.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

एडवेंचर कार रैली 16 सिंतबर से

भोपाल। शहर के लोगों को जल्द ही एडवेंचर कार रैली का रोमांच देखने को मिलेगा।
मप्र ऑटोमोबाइल एसोसिएशन की ओर से 4*4 एडवेंचर रैली का आयोजन 16 सिंतबर
को किया जाएगा। रैली शहर के पीपुल्स वल्र्ड मॉल से शुरू होगी। जिसमें 120
किमी का रन रहेगा। रैली में लगभग 40 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
दो श्रेणियों में होगी रैली-
एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजर मोहम्मद खान ने प्रेस को बताया कि रैली को स्व.
अकबर मोहम्मद खान की याद में आयोजित किया जा रहा है। जिसे डीजल और
पेट्रोल दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। वहीं, रैली में दो सेक्शन
भी होंगे। जिसमें पहला ट्रांसपोर्ट और दूसरा सेक्शन कॉम्पटीटर्स का होगा।
ट्रांसपोर्ट में प्रतिभागियों को ट्राफिक रूल्स हॉलो करने होंगे। जिसमें
स्पीड 30 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। जबकि कॉम्टीटर्स सेक्सन
में राइडर्स को ऑफ रोड राइडिंग करनी होगी।
सेफ्टी का रखा जाएगा ध्यान-
इस रैली में सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा। रैली अंतरराष्ट्रीय मापदंडों पर
आयोजित होगी। ड्राइवर के साथ एक नेविगेटर भी रहेगा, जो उसे रास्ता दिखाने
में मदद करेगा। इसमें दोनों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। अंजर ने
बताया कि रैली के दो दिन पहले हार्ड मैचों, रोल पिंचरे, सीट बेल्ट,
हेलमेट, आग्निशामक, विशेष कट ऑफ स्विच, कीचड़ फ्लैक्स, वाइपर्स और सभी की
तकनीकी जांच की जाएगी। इसके अलावा रैली का बीमा भी किया गया है।
ये रहेगा शेड्यूल-
रैली की शुरुआत सुबह 7.30 बजे पीपुल्स वल्र्ड मॉल से होगी, जो बिलखिरिया
से राजीव नगर होते हुए रायसेन जाएगी। फिर यहां से हरमोडिया डैम और परसोला
के पठार होते हुए वापस पीपुल्स वल्र्ड मॉल में फिनिश होगी। करीब 120 किमी
की इस दूरी को सबसे कम समय में पूरा करने वाले को विनर घोषित किया जाएगा।
विनर को मिलेंगे 50 हजार
अंजर मोहम्मद खान ने बताया कि इस रैली के विनर को 50 हजार की राशि दी
जाएगी। फस्र्ट रनरअप को 30 हजार और सेकंड रनरअप को 20 हजार की राशि
मिलेगी। जबकि ओवरऑल चैंपियन को ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles