भोपाल: इंदौर में खेली जा रही एडवोकेट राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भोपाल बार रेड ने मंदसौर बार को 19 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।भोपाल की ओर से दोहरा प्रदर्शन करने पर फरहान को मैंन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
इंदौर में खेली जा रही प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल टीम ने 122 रन 10 विकेट रन बनाये। सैयद फरहान अली ने 37,आशीस मुकाती 19,राजेश बर्मन ने 16 रन बनाये। मंदसौर बार की ओर से दीपक ने 3 जबकि धर्मेन्द्र और विशाल ने क्रमश : 2-2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए मंदसौर बार की टीम 103/10 रन ही बना सकी।,सागर ओझा ने 26,दीपक ने 13 रन और धर्मेंद्र ने 12 रन बनाए। भोपाल बार रेड की ओर से फरहान अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट, डॉ० सुशील सिंह ठाकुर ने 3 जबकि प्रदीप दुबे ने 2 विकेट लिए। इस प्रकार भोपाल टीम ने मैच को 19 रनों से जीता।मैच में दोहरे प्रदर्शन के लिए फरहान अली को मैंन ऑफ द मैच चुना गया।