15.1 C
New Delhi
Monday, January 13, 2025

AFC ASIAN CUP 2019: यूएई से 0-2 से हारा भारत

अबु धाबी। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ कई शानदार मौके गंवाए और इसका खामियाजा उसे एएफसी एशियन कप फुटबॉल टूनार्मेंट में 0-2 से हार का सामना कर चुकाना पड़ा। भारत ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 से हराकर इतिहास रचा था लेकिन यूएई के खिलाफ भाग्य जैसे भारत रूठ ही गया था। उसके दो बेहतरीन प्रयास गोलपोस्ट से टकरा गए। यदि ये मौके गोल में बदल जाते तो मैच की कहानी कुछ और ही होती। भारत की दो मैचों में यह पहली हार है और उसके खाते में तीन अंक हैं। यूएई की दो मैचों में यह पहली जीत है और उसके चार अंक हो गए हैं। यूएई ने बहरीन के खिलाफ अपना पहला मैच 1-1 से बराबर खेला था।
यूएई ने दोनों हाफ में एक-एक गोल कर जीत अपने नाम की। यूएई को 41वें मिनट में खलफान मुबारक ने बढ़त दिलाई जिसे अली अहमद माबखोत ने 88वें मिनट में दोगुना कर दिया। भारत की हार के बाद ग्रुप में बड़ी दिलचस्प स्थिति बन गई है। इस ग्रुप के इससे पहले खेले गए एक अन्य मैच में थाईलैंड ने बहरीन को 1-0 से हराकर तीन अंक हासिल किए और खुद को राउंड 16 की नॉक आउट होड़ में कायम रखा। इस ग्रुप में भारत का अंतिम मुकाबला बहरीन से 14 जनवरी को होगा जबकि इसी दिन यूएई का सामना थाईलैंड से होगा। थाईलैंड की बहरीन पर जीत के बाद भारतीय टीम उम्मीद कर सकती है कि वह भी बहरीन को हरा सकती है। कप्तान सुनील छेत्री का भी एक शानदार प्रयास गोल से कुछ इंच दूर से निकल गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles