नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार 28 फरवरी, को ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से होना है। इंग्लैंड को मात देने के बाद अफगानिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। हालांकि अब उसके सामने क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए टेंशन की बात यह है कि टॉप खिलाड़ियों का रिकॉर्ड।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में केवल दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि डक हुए हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा टीम का हिस्सा हैं। यह दो खिलाड़ी हैं जोस इंग्लिस और ट्रेविस हेड। यह दोनों खिलाड़ी साल 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे। दोनों ही खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए थे।