नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 15-18 मार्च के बीच इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित हो गई है। इससे गुजरात टाइटंस (GT) को खुशखबरी मिली है। पिछले साल की उपविजेता टीम को अब हार्दिक पंड्या का साथ नहीं मिलेगा। शुभमन गिल को हाथों में कप्तानी होगी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पूरे सीजन से बाहर हैं। इस बीच अफगानिस्तान की टीम के ऐलान से उसे अच्छी खबर मिली है। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम में स्टार स्पिनर राशिद खान की वापसी हुई है। वह इस सीरीज में अफगानिस्तान का नेतृत्व करते दिखेंगे। अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के बाद से पीठ की चोट के कारण मैदान से दूर थे। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए राशिद खान दौरे पर आए थे, लेकिन खेल नहीं पाए थे।
राशिद खान को गुजरात ने ड्राफ्ट से चुना था
गुजरात टाइटंस केवल दो साल पुरानी फ्रेंचाइजी है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में दोनों सीजन में उसने शानदार प्रदर्शन किया। पहले सीजन में वह विजेता बनी। दूसरे में वह उपविजेता रही। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उसे फाइनल में हराया था। राशिद इस फ्रेंचाइजी के उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसे उसने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले 15 करोड़ रुपये में ड्राफ्ट से चुना था। इनके अलावा फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को ड्रॉफ्ट से चुना था।
मुजीब उर रहमान की भी वापसी
राशिद खान की अनुपस्थिति में मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ, अल्लाह गजनफर और नांग्याल खरोती ने अफगानिस्तान के लिए स्पिन की जिम्मेदारी संभाली है। राशिद वापसी के बाद टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि मुजीब उर रहमान भी चोट से वापसी कर रहे हैं। इन दोनों की वापसी अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर है, जिसने आयरलैंड पर 2-0 से एकदिवसीय सीरीज में जीत हासिल की।
अफगानिस्तान की टीम
राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिक अटल, इजाज अहमदजई, इशाक रहीमी (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, नांग्याल खारोताई, अजमत उमरजई, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, वफदर मोमंद, फरीद मलिक, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी।