नई दिल्ली: आयलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार, 3 मार्च को अफगानिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में उसकी यह पहली जीत है। वहीं अफगानिस्तान लगातार तीसरा टेस्ट हारा है। दोनों टीमों को 2018 में टेस्ट दर्जा मिला था। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबुधाबी के टॉलरेंस ओवल में खेले गए मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से जीत मिली। 111 रन का टारगेट हासिल करने में उसके 4 विकेट गिर गए। आयरलैंड को पहला टेस्ट जीतने के लिए 8 मैच लिए। वहीं अफगानिस्तान ने दूसरे ही टेस्ट में जीत हासिल कर ली थी। अबुधाबी में खेले गए इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 155 रन पर आउट हुए। इसके जबाव में आयरलैंड ने 263 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 218 रन बनाए। आयरलैंड ने 111 रन के टारगेट को तीसरे दिन ही हासिल कर लिया। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा लॉर्कन टकर ने 27 रन बनाए।
बालबर्नी और टकर ने दिलाई जीत
आयरलैंड की टीम एक समय 13 रन पर 3 विकेट गंवाकर बैकफुट पर थी। चौथा विकेट 39 रन पर गिर गया। इसके बाद बालबर्नी और टकर ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और जीत दिला दी। दोनों के बीच नाबाद 72 रन की साझेदारी हुई। अफगानिस्तान के लिए नावेद जादरान ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा निजत मसूद और जिया उर रहमान ने 1-1 विकेट लिए।
आयरलैंड का टेस्ट में प्रदर्शन
टेस्ट दर्जा मिलने के बाद आयरलैंड पहला टेस्ट पाकिस्तान से 2018 में खेला था। इसके अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका से हारा। श्रीलंका से 2 बार हारा। अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के साथ उसने पहली बार टेस्ट सीरीज भी अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच केवल 1 ही टेस्ट खेल जाना था।
अफगानिस्तान का टेस्ट में रिकॉर्ड
अफगानिस्तान ने पहली टेस्ट जीत आयरलैंड के खिलाफ दर्ज की थी। 15 मार्च 2019 को अफगानिस्तान ने 7 विकेट जीत दर्ज की थी। यह मैच देहरादून में खेला गया था। इसके बाद उसने अफगानिस्तान को 2019 में चट्टोग्राम में जीत दर्ज की थी। यह जीत 224 रन से मिली थी। तीसरा टेस्ट उसने जिम्बाब्वे को हराया था। अबूधाबी में 2021 में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। पिछले 3 टेस्ट में उसे लगातार हार मिली है। बांग्लादेश ने 2023 में उसे 546 रन से हाराय। इसके बाद श्रीलंका ने 10 विकेट और आयरलैंड ने 6 विकेट से 2024 में हराया।