नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने शुक्रवार 14 जून की सुबह (भारतीय समयानुसार) त्रिनिदाद के तौरुबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम पर पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा टी20 विश्व कप 2024 के सुपर आठ चरण में प्रवेश किया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड की आगे बढ़ने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उसने ग्रुप सी से टी20 विश्व कप 2024 के सह-मेजबान वेस्टइंडीज के साथ सुपर-8 में प्रवेश किया। अब उसका सामना सोमवार यानी 18 जून 2024 (भारतीय समयानुसार) को सेंट लूसिया में अपने अंतिम राउंड-रॉबिन मुकाबले में वेस्टइंडीज से ही होगा।
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई। पापुआ न्यू गिनी की ओर से टोनी उरा (11 रन), विकेटकीपर किपलिन डोरिगा (27 रन) और एली नाओ (13 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि, एक समय तेज गेंदबाज एली नाओ और सेमो कामिया ने पापुआ न्यू गिनी के अफागनिस्तान को शुरुआती झटका देकर पापुआ न्यू गिनी के खेमे में उम्मीद जगा दी थी, लेकिन गुलबदीन नायब ने 36 गेंद में 49 रन बनाकर अफगानों को 16वें ओवर की पहली गेंद पर ही जीत दिला दी।
अफगानिस्तान की इस जीत में उसके तेज गेंदबाजों फजलहक फारुकी, नवीन उल हक और ऑलराउंडर गुलबदीन नायब ने अहम भूमिका निभाई। खास यह रहा कि कप्तान राशिद खान की फिरकी का जादू पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाजों पर नहीं चल पाया। राशिद खान ने 4 ओवर में 25 रन दिये और एक भी विकेट नहीं ले पाए। फजहलक फारुकी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3, जबकि नवीन उल हक ने 2.5 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट झटके। फारुकी की अगुआई में अफगान गेंदबाजों ने पापुआ न्यू गिनी को टूर्नामेंट में दूसरी बार दो अंकों के स्कोर पर रोक दिया। पापुआ न्यू गिनी की टीम यूगांडा के खिलाफ मैच में भी 19.1 ओवर में 77 रन पर ढेर हो गई थी। फजलहक फारुकी ने अपने पहले ओवर में दो विकेट लेकर पापुआ न्यू गिनी पर बढ़त बना ली। पीएनजी के कप्तान असद वाला दूसरे ओवर में ही रन आउट हो गए।
T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीतें