10.1 C
New Delhi
Wednesday, January 8, 2025

AFG vs ZIM: राशिद खान ने चटकाए 11 विकेट, 72 रन से मैच जीतकर अफगानिस्तान ने जीती टेस्ट सीरीज

नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्टार स्पिनर राशिद खान की घातक गेंदबाजी साथ ही रहमत शाह और इस्मत आलम की शतकीय पारी के दम पर 72 रन से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में जीत के साथ अफगानिस्तान ने इस टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत लिया। इस सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। राशिद खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दूसरे टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

राशिद खान ने चटकाए 11 विकेट

दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान टीम की जीत के हीरो राशिद खान रहे जिन्होंने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने और घातक गेंदबाजी की और 7 विकेट लिए। इस टेस्ट मैच में राशिद खान ने कुल 11 विकेट लिए। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 157 रन पर आउट हो गई थी।

पहली पारी में जिम्बाब्वे की टीम ने क्रेग इरविन के 75 रन साथ ही सिकंदर रजा के 61 रन की पारी के दम पर 243 रन बनाए और अफगानिस्तान पर 86 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की और 363 रन बनाए। दूसरी पारी में अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 139 रन की पारी खेली जबकि इस्तम आलम ने 101 रन बनाए। इसके बाद अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 278 रन का टारगेट दिया।

जिम्बाब्वे के पास जीत हासिल करने का अच्छा मौका था, लेकिन राशिद खान की घातक गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी नहीं टिक पाई और ये टीम 205 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में कप्तान क्रेग इरविन ने सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली जबकि सिकंदर रजा ने 38 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में राशिद खान ने 7 विकेट लिए जबकि जिया उर रहमान ने 2 विकेट लिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles