नई दिल्ली: कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना के शतक फिर उसके बाद तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर के शानदार अंतिम ओवर की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को चार रन से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले के साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। स्मृति मंधाना ने 120 गेंद पर 136 रन की पारी खेली। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका लगातार दूसरा शतक था। कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। कप्तान ने 88 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए, जिससे भारत ने 50 ओवरों में 325/3 का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने नाबाद 135 रन की पारी खेली।
इसके अलावा मारिजान कैप ने 94 गेंद में 114 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन मेहमान टीम आखिरी दो ओवरों में हार गई और 50 ओवरों में 321/6 रन ही बना सकी। 1973 में महिला वनडे की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है कि एक मैच में चार बल्लेबाजों ने शतक बनाया है। भारत के मैच जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो वायरल हो गया। इसके हर तरफ उनके खेल भावना की तारीफ हो रही है।
दरअसल, लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट नाबाद रहीं। उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। आखिरी ओवर में जब टीम 11 रन नहीं बना सकीं तो वोल्वार्ड्ट निराश दिखीं। इसी दौरा हरमनप्रीत कौर उनके पास आईं और उनकी पारी की सराहना की। उनसे हाथ मिलाया और लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी खेली हुई पारी के लिए बधाई दी।