नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में मंगलवार (8 अप्रैल) को ईडन गार्डन में खूब रन बने। 40 ओवर में 10 विकेट गिरे और 472 रन बने। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 4 रन से हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के कप्तान अजिंक्य रहाणे पिच क्यूरेटर पर भड़क गए। रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यहां तक कह दिया कि वे कुछ बोलेंगे तो बवाल हो जाएगा। रहाणे ने आईपीएल में घरेलू परिस्थितियों को लेकर सवाल पर कहा कि क्यूरेटर पब्लिसिटी से खुश हैं। वे यहां पिच या ग्राउंड को लेकर कुछ नहीं कहेंगे। आईपीएल से इसे लेकर बात करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजिंक्य रहाणे ने कहा, “यहां विकेट के बारे में काफी बातें हो चुकी हैं। मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। हमारे क्यूरेटर को पहले ही काफी पब्लिसिटी मिल चुका है और मुझे लगता है कि वह उस पब्लिसिटी से खुश हैं। मैं यहां विकेट के बारे में कुछ नहीं कहूंगा और आईपीएल और संबंधित अधिकारियों से कहूंगा।” ईडन गार्डन की पिच और लीग में घरेलू लाभ के बारे में काफी चर्चा हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले मैच में स्पिन की मदद के लिए पिच बनाने के केकेआर के कप्तान रहाणे के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। रहाणे ने यह भी कहा था कि उन्हें पिच से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन टीम इस विकेट पर कुछ स्पिन देखना पसंद करेगी। यहां तक कि कोच चंद्रकांत पंडित ने भी कप्तान के शब्दों को दोहराते हुए कहा था कि ‘घरेलू लाभ मिलने से कौन खुश नहीं होगा’।
क्या बोले थे रहाणे
पिछले हफ्ते सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में यह मसला सुलझता हुआ नजर आया, रहाणे ने तो यहां तक कह दिया कि वे पिच से खुश हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “मैं पिच से वाकई बहुत खुश हूं। यह हमारे स्पिनरों के लिए अनुकूल होगी, घरेलू मैदान पर आपको वह मिलेगा जो आप चाहते हैं।” लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के बाद अजिंक्य रहाणे की टिप्पणी निस्संदेह खलबली मचाने वाली होगी।