नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान व डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड के साथ कराची में हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 60 रन से हार मिली और उनकी शुरुआत हार के साथ हुई। इस बार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइन में पहुंच पाएगा या नहीं ये एक बड़ा सवाल है क्योंकि इस टीम का अगला मैच भारत के साथ है और अगर उसे हार मिलती है तो चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम का सफर खत्म भी हो सकता है।
कौन टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद इस टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उन चार टीमों का चयन किया जो अब सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। वसीम ने टेन स्पोर्ट्स पाकिस्तान शो में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की और कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचेगी तो वहीं दूसरी टीम भारत होगी। भारत एक ऐसी टीम है जो बेहद ही कमाल की टीम है। भारत तीनों डिपार्टमेंट में शानदार दिख रहा है और इस टीम के पास स्टार खिलाड़ियों को कोई कमी नहीं है। वहीं मैं साउथ अफ्रीका को दावेदार मानता हूं, लेकिन मैं अफगानिसतान के साथ जाना चाहूंगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अकरम ने आगे कहा कि मैं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम को भी सेमीफाइनल के लिए दावेदार मानता हूं। हालांकि पाकिस्तान को लेकर मैं क्लीयर नहीं हूं क्योंकि इस टीम के पहले ही मुकाबले में हार मिली है। मेरा दिल पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहा है, लेकिन आंकड़े इस टीम के पक्ष में नहीं है। वहीं मैं चौथे नंबर पर कीवी टीम को देखता हूं। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में पाकिस्तान को हार मिली और कीवी टीम के लिए विल यंग और टॉल लैथम ने शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।
विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ 113 गेंद में 107 रन बनाए थे जबकि लैथम 118 रन पर नाबाद रहे और उनकी इस पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 320 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने नेशनल स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में 39 गेंदों पर अहम 61 रन की पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली तो वहीं चौथे नंबर पर आए फखर जमां ने 41 गेंदों पर 24 रन बनाए। कप्तान रिजवान ने 14 गेंदों पर 3 रन बनाए। 10 दिन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की ये तीसरी हार थी।