नई दिल्ली: वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे मैच में बुधवार(6 नवंबर) को विवाद हो गया। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान ब्रिजटाउन में कप्तान शाई होप के साथ तीखी बहस के बाद मैदान से बाहर चले गए। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले पावरप्ले में उन्हें दी गई फील्ड सेटिंग से नाखुश दिखे। तीसरे ओवर की शुरुआत से पहले इंग्लैंड का स्कोर 9/1 था, तो इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स के लिए होप द्वारा सेट की गई फील्ड से जोसेफ नाखुश दिखे। कॉक्स के लिए दो स्लिप लगाने पर वह नाखुश खे। उन्होंने अपनी बाहें लहराते हुए देखा गया। जोसेफ ने चौथी गेंद पर 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और बल्लेबाज को विकेटकीपर होप के हाथों कैच कराया।
10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग
जोसेफ ने विकेट लेने का जश्न नहीं मनाया। वह कप्तान होप के साथ तीखी बहस करते रहे। वेस्टइंडीज के कोच डैरन सैमी बाउंड्री लाइन के पास आ गए। इससे गेंदबाज को को शांत करने में मदद मिली। हालांकि, एंटीगुआ के गेंदबाज ने विकेट-मेडन ओवर पूरा किया और फिर मैदान से बाहर ड्रेसिंग रूम में चले गए। इससे वेस्टइंडीज की टीम एक ओवर 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग की।
जोसेफ ने 10 ओवरों में 45 रन देकर दो विकेट लिए
रिप्लेसमेंट हेडन वॉल्श जूनियर को मैदान पर उनकी जगह लेने के लिए अपना बिब उतारते देखा गया, जोसेफ अगले ओवर के अंत में टीम से जुड़ने से पहले डग-आउट में चले आए। जोसेफ ने 10 ओवरों में 45 रन देकर दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 263/8 पर रोक दिया। इसके बाद मेजबान टीम ने कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग के शतकों की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की।