36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

शर्मनाक हार के बाद भारत ने लिया बदला, न्यूजीलैंड की मेजबानी में यह पहली जीत

नई दिल्ली। क्रुणाल पंड्या (28 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और कप्तान रोहित शर्मा (50) के अर्धशतक की मदद से भारत ने ऑकलैंड में खेले गये दूसरे टी20 में न्यू जीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। न्यू जीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 158 रन बनाए जिसके बाद भारत ने 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ओपनर ने दी अच्छी शुरुआत
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और धवन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। रोहित शर्मा इस बीच टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्हें 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईश सोढ़ी ने साउदी के हाथों लपकवाया। रोहित ने 29 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े। धवन (30) दूसरे विकेट के रूप में टीम के 88 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे विकेट के लिए 44 रन की नाबाद साझेदारी कर मैच में जीत दिला दी। पंत ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। धोनी ने 17 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 1 चौका लगाया और 20 रन का योगदान दिया।

यह भी देखें –  इस हार के साथ भारतीय महिला टीम ने टी-20 सीरीज गंवाई

NZ में पहली जीत
भारत की न्यू जीलैंड की मेजबानी में यह पहली टी20 इंटरनेशनल जीत है। इससे पहले उसने न्यू जीलैंड में 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और तीनों मैचों में ही उसे हार झेलनी पड़ी थी।

 

 

ऐसी रही मेजबानों की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यू जीलैंड टीम को पहला झटका 15 के स्कोर पर लगा और पिछले मैच के हीरो टिम सेफर्ट (12) को भुवनेश्वर ने शिकार बनाया। इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने कमाल दिखाया और कोलिन मुनरो (12), डेरिल मिशेल (1) तथा कप्तान केन विलियमसन (20) को पविलियन की राह दिखा दी। मिशेल के आउट होने पर जरूर विवाद दिखा।

डि ग्रैंडहोम का जलवा
इसके बाद कोलिन डि ग्रैंडहोम ने रोस टेलर (42) के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप की। ग्रैंडहोम को हार्दिक पंड्या ने रोहित के हाथों कैच कराया। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी। टेलर छठे विकेट के रूप में टीम के 153 के स्कोर पर आउट हुए। खलील अहमद ने पारी के अंतिम ओवर में सैंटनर (7) और टिम साउदी (3) को बोल्ड किया। भार के लिए क्रुणाल पंड्या ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। खलील ने 2 विकेट झटके जबकि भुवनेश्वर और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles