अबुधाबी। एशिया कप 2018 के सुपर-4 मुकाबले में बंगलादेश ने शानदार मुकाबले में पाकिस्तान को 37 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मुर्तजा ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि भारत काफी मजबूत और दुनिया की नंबर एक टीम है। हमें अब भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है।’
‘भारत के खिलाफ फाइनल मैच में खलेगी शाकिब और तमीम की कमी’
उन्होंने कहा, ‘हमें शाकिब (अल हसन) और तमीम (इकबाल) की कमी खलेगी लेकिन बाकी खिलाड़ियों को अपना जज्बा दिखाना होगा। सिर्फ एक मैच खेलना है और मैं उम्मीद करता हूं कि टीम का हर एक खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करेगा।’ बांग्लादेश के स्टार आॅलराउंडर शाकिब-अल-हसन उंगली में चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं। जबकि स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे।
‘मुर्तजा की शानदार गेंदबाजी ने अपनी पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय‘
मुर्तजा ने पाकिस्तान पर टीम की जीत के बारे में कहा, ‘गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। विशेषकर तब जबकि हमने बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। हमने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया। अमूमन मैं गेंदबाजी का आगाज करता हूं लेकिन इस मैच में (मेहदी हसन) मिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की। मुशी (मुशफिकुर रहीम) और (मोहम्मद) मिथुन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।’
‘सरफराज अहमद ने खुद पर ली हार की जिम्मेदारी’
उधर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने हार की जिम्मेदारी खुद ली। उन्होंने कहा, ‘अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मैंने अच्छा खेल नहीं दिखाया। इसलिए मुझे लगता है कि एक टीम और कप्तान के तौर पर मैंने अच्छी तरह से अगुवाई नहीं की। हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा। हमारी बल्लेबाजी बिखर गई और एक टीम के रूप में हम किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।’