10वीं AIBA विश्व चैंपियनशिप आखिरकार सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है। जहाँ एक ओर पुराने विजेता और ओलिम्पिक पदक विजेता अपनी मुक्केबाजी से सभी को निराश कर रहे है, वहीं दूसरी ओर पदार्पण कर रहे नौजवान खिलाड़ी सभी को प्रभावित कर रहे है।
भारतीय दल 10 युवा प्रतिभा और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता में भाग ले रही। पाँच बार विश्व विजेता रही एमसी मैरी कौम इस दल की अगवाई कर रही है। क्वार्टर-फाइनल के खत्म होते ही मैरी के साथ केवल चार और खिलाड़ी आगे बढ़ पाई। मैरी की नज़र सातवीं बार विश्व विजेता बनने की ओर रहेगी।वो लाइट फ्लाईवेट (48kg) में भाग ले रहीं है, इस प्रतिस्पर्धा में विजय होती ही वो केटी टेलर के साथ 6 मेडलों की बराबरी को भी तोड़ देंगी।
इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 विश्व चैंपियनशिप में आया था जहाँ उसने 8 मेडल जीते थे, ये आयोजन भारत में ही हुआ था। इसके उपरांत 2008 में भारत ने 4 मेडल जीते थे।
मैरी कॉम की बात अगर करे तो चीन की यू वू को 5-0 के अंतर से हराकर वो अपने सातवीं विश्व किताब की ओर अग्रसर हो चली है। आगे वो नार्थ कोरिया की किम ह्यांग मि का सामना करेंगी। पिछले वर्ष एशियाई चैंपियनशिप में मैरी ने अपनी इस नार्थ कोरियाई प्रतिद्वंदी को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था।
35 साल की मैरी रुकने का नाम नहीं ले रही है और वो 2020 में टोक्यो में होने जा रहे ओलिंपिक में गोल्ड मेडल पर अपने निगाहें अटका रखी है।
उम्र के अपने इस पड़ाव पर मुक्केबाज़ी करने के फैसले पर वो कहती है कि, “किसने कहा कि मेरी उम्र एक कारक है? आओ मैं दिखाऊंगी की मैं क्या कर सकती हूं”।
आगे कहती है कि, “यह (उम्र का मुद्दा) दिमाग से बाहर निकाला जाना चाहिए। मुझे पता चलेगा कि मेरा शरीर मुझे कब तक जाने की इजाज़त देगा।”
वो कहती है, “मैंने 35 या 36 में लड़ने के लिए यह चुनौती ली है। कोई भी जीतने या हारने की गारंटी नहीं दे सकता है, लेकिन जब मैं ट्रेन करता हूँ तो कोई भी मुझे आसानी से मार नहीं सकता है।”
विश्व स्तर पर मैरी के पास 5 गोल्ड और एक रजत पदक है और वो अगर ये मैच हार भी जाती है तभी अपने 7 मेडलों के साथ विश्व रिकॉर्ड की स्थापना करेंगी। मैरी ने इस प्रतिस्पर्धा में 2010 में मेडल जीता था।
भारतीय युवा ब्रिगेड, जिन्होंने मैरी को देखकर मुक्केबाज़ी सीखी है, ने विश्व स्तर पर भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित कर दिया है।
Author is a digital marketing consultant and editor of Smartechtoday & Srjnews. Read, share and discuss current & technology news from around the globe.