39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

रेलवे के पुरुषों की तेज रफ्तार एयर इंडिया की महिलाएं उड़ान पर

भोपाल। पाल के बंसल इंस्टीट्यूट में चल रही 37वीं नेशनल टीम चैस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में सातवे राउंड के बाद अब रेल्वे (ए ) को विजेता बनने से रोकना लगभग असंभव हो गया है आज रेल्वे नें एलआईसी को 3.5-0.5 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए लगातार सातवीं जीत दर्ज की उनकी इस जीत में इंटरनेशनल मास्टर पी कार्तिकेयन हिमांशु शर्मा और ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपड़े नें जीत दर्ज की ,इसके साथ ही रेल्वे (ए) 14 अंको के साथ पहले स्थान पर बेहद मजबूती से कायम हो गयी है क्यूंकी दूसरे स्थान पर वियुगम तमिलनाडु दूसरे स्थान सिर्फ 11 अंक लेकर मौजूद है आज वियुगम नें बेहद ही बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी सीड एयर इंडिया को 3-1 से पराजित कर दिया उनकी इस जीत में लोकेश एन नें इंटरनेशनल मास्टर सत्यप्रज्ञान को तो सर्वानन नें स्वयं मिश्रा को पराजित किया । वहीं कल की हार से उबरते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी नें आज बीएसएनएल को 4-0 से पराजित कर दिया । इंडियन रेल्वे बी नें भी आज डीएएससीबी दिल्ली को 3.5-0.5 से पराजित किया । आन्धा बैंक और तमिलनाडु और राजस्थान और गुजरात के बीच मुक़ाबला 2-2 से बराबरी पर रहा । मध्य प्रदेश नें आज बिहार को 3-1 से पराजित किया । पुरुष वर्ग में कुल 9 राउंड में से 7 राउंड के बाद 14 अंको के साथ रेल्वे (ए) पहले , वियुगम तमिलनाडु(11) अंको के साथ दूसरे ,एयरपोर्ट अथॉरिटी ,रेल्वे बी ,एयर इंडिया ,कर्नाटका ,और केरला 10 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रही है ।
महिला वर्ग में एयर इंडिया सबसे आगे निकल गयी है एयर इंडिया नें आज मध्य प्रदेश को 4-0 से पराजित करते हुए 9 अंको के साथ बढ़त बना ली । वही महत्वपूर्ण मुक़ाबले में आज एयरपोर्ट अथॉरिटी नें एलआईसी को 3-1 से पराजित किया । एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से रुचा पुजारी ,सिरजा और वर्षीनी नें जीत दर्ज की । बंगाल नें आज तमिलनाडु को 3-1 से पराजित किया । महिला वर्ग में कुल 7 में से 6 राउंड के बाद एयर इंडिया 9 अंको के साथ पहले , एयरपोर्ट अथॉरिटी 8 अंको के साथ दूसरे ,बंगाल 7 अंको के साथ तीसरे ,वही तमिलनाडु ,एलआईसी ,मध्य प्रदेश ,और गुजरात 6 अंको के साथ सयुंक्त चौंथे स्थान पर चल रहे है ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles