आईएसएसएफ वर्ल्डकप के लिए चयनित
भोपाल। मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सुनिधि चौहान और चिंकी यादव आईएसएसएफ वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं। यह प्रतियोगिता जर्मनी के म्युनिख शहर में 24 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी। वर्ल्ड कप में ऐश्वर्य प्रताप और सुनिधि चौहान 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन इवेंट में तथा चिंकी यादव 25 मीटर र्स्पोटस पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेंगी। बता दें कि ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते हैं। जबकि सुनिधि चौहान ने पिछले दिनों केरल में संपन्न राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अर्जित किया है। अकादमी की खिलाड़ी चिंकी यादव ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक हासिल किए हैं। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान सुमा सरूर और सुनिता लाखन एवं वैभव शर्मा से प्रशिक्षण हासिल करते हैं। जबकि पिस्टल शूटर चिंकी यादव जसपाल राणा और जयवर्धन सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में अपने खेल कौशल को निखार रही हैं।