17.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

आईओसी और एआईयू जीते, पर सेमीफाइनल में जगह नहीं

भोपाल। ओबेदुल्ला खान हेरीटेज कप हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को इंडियन ऑइल कार्पोरेशन (आईओसी) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 5-1 से तथा एआईयू ने साई भोपाल को 3-1 से पराजित किया। यह दोनों टीमें जीत के बाद भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। ऐशबाग स्टेडियम पर ग्रुप सी के इस मुकाबले में मैच के 12वें मिनट में आईओसी के विक्टो सिंह ने पेनल्टी कार्नर से पहला गोल दागा। मैच के 24वें मिनट में अर्जुन अंतिल ने मैदानी गोलकर स्कोर 1-1 से बराबर किया। 32वें मिनट में स्टार खिलाड़ी वीआर रघुनाथ आईओसी को 2-1 से बढ़त दिलाई। 38वें मिनट में फिर रघुनाथ ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर आईओसी को 3-1 से आगे किया। 46वें और 64वें मिनट में कप्तान दीपक ठाकुर ने लगातार दो गोल कर आईओसी को 5-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। देवेश चौहान बने मैन ऑफ द मैच।

g26a5548
साई ने दी कड़ी टक्कर
ग्रुप-बी के दूसरे मैच में एसोसिएशन ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एआईयू) ने स्पोर्ट्स अर्थारिटी ऑफ इंडिया (साई) को 3-1 से परास्त किया। मैच में एआईयू के हरमनप्रीत सिंह ने 16वें मिनट में पहला गोल दागा। मैच के 39वें मिनट में साई के ब्रिजेन्द्र कुशवाह ने शानदार मैदानी गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। मैच के 45वें मिनट में एआईयू के कंवरजीत सिंह ने मैदानी गोल कर स्कोर 2-1 से बढ़त दिलाई। 57वें मिनट में सोमय्या मैदानी गोल कर एआईयू को 3-1 से आगे किया। एआईयू ने इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखते हुए मैच जीत लिया। इस ग्रुप से बीपीसीए पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है।
आज के मुकाबले
19 सितम्बर, 2016 को सांय पांच बजे पहला मैच एयर इंडिया और सी. ए. जी. के मध्य
दूसरा मैच सांय सात बजे पी.एस.बी. और मध्य प्रदेश के मध्य

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles