भोपाल। एक ही शहर के अजय मलिक और श्रेया गुलिया ने अपना दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित, यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित एवं इंडियन ऑयल द्वारा सह प्रायोजित इंटरनेशनल वल्र्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में हरियाणा सोनीपत के खिलाड़ी अजय मलिक ने दूसरी वरीयता प्राप्त कबीर हंस को 6-2, 6-3 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। अजय के दमदार प्रदर्शन के सामने कबीर टिक नहीं सके। अजय की सर्विस और बैक हैंड भी काफी उम्दा रही, जिसका जवाब कबीर के पास नहीं था। इसी तरह बालिका एकल के फाइनल में सोनीपत की ही श्रेया गुलिया ने आठवीं वरीयता प्राप्त संजना श्रीमल्ला को 6-1, 6-0 से हराया। श्रेया की दमदार सर्विस और शानदार फोरहैंड के सामने संजना कहीं भी नहीं टिक सकी।
यह भी देखें – राष्ट्रीय बिलियर्ड्स व स्नूकर चैंपियनशिप में ईशिका खिताबी हैट्रिक की ओर
अजय और श्रेया सोनीपत की एक ही एकेडमी में प्रेस्टिस करते है। विजेता होने पर एकल खिलाड़ी को 30 अंक हासिल हुए। वहीं उपविजेता रहने वाले खिलाडियों को 18 अंक मिले। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण यलो डायमंड के सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमट के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर म.प्र. टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन, इंदौर टेनिस क्लब के ट्रस्टीगण मुक्तेश सिंह, बी.एस. छाबड़ा, अर्जुन धूपर उपस्थित थे। संचालन साजिद लोदी ने किया।