भोपाल: भोपाल के एस अजय कुमार, निधि और नेहा पटेल बीएफआई ग्रेड-बी रेफरी बन गए हैं. विगत माह इंदौर में यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दौरान बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा बीएफआई ए और बी ग्रेड रेफरी परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमे प्रदेश के 10 लोगों ने परीक्षा पास की है.
उल्लेखनीय है कि तीनों राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी है. अब वे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में निर्णायक होंगे. निधि और नेहा बहने हैं, जबकि अजय के पिता ए सुरेश, राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी और मप्र बास्केटबॉल टीम के कोच हैं.