33.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

अकादमी में आज से आयोजित डी कोर्स में भाग लेगें देश भर के शूटिंग कोच

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित शूटिंग अकादमी में 25 से 28 अप्रैल 2019 तक अंर्तराष्ट्रीय शूटिंग महासंघ द्वारा डी कोर्स का आयोजन किया गया है। चार दिवसीय इस आयोजन में देश भर के 60 शूटिंग कोच भागीदारी कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें।
संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस एल थाउसेन ने बताया कि अंर्तराष्ट्रीय शूटिंग महासंघ द्वारा शूटिंग अकादमी को मान्यता देने के उद्देश्य से टेक्नीकल ट्रेनिंग प्रोग्राम डी कोर्स कराया जा रहा है। इसके अंर्तगत जर्मनी के केविन किल्टी ओस्लो के एनी ग्रि ळतमजीमद्ध और टर्की के मार्को साॅकिस शूटिंग खेल की तीनों विधाओं शाॅटगन, पिस्टल और रायफल में प्रशिक्षकों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करेंगें। यह पहला अवसर है जब शूटिंग की तीनों विधाओं में एक साथ डी कोर्स कराया जा रहा है। भारतीय शूटिंग महासंघ के सचिव राजीव भाटिया 26 एवं 27 अप्रैल को डी कोर्स कार्यक्रम में रहेगें।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles