14.1 C
New Delhi
Friday, January 10, 2025

एक महीने के लिए भारतीय टीम से बाहर हुए आकाशदीप, मो. शमी की वापसी की संभावना बढ़ी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरीज (टी20 व वनडे) और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने हाल ही में फिर से सफेद गेंद क्रिकेट में खेलना शुरू कर दिया है और उनके उपलब्ध होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं टीम इंडिया को दूसरे तेज गेंदबाज आकाशदीप इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज से बाहर रह सकते हैं जबकि बुमराह को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप के इंग्लैंड के खिलाफ अगले सफेद गेंद की सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है। क्रिकबज के मुताबिक पीठ दर्द की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट नहीं खेलने वाले आकाशदीप कम से कम एक महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे। आकाशदीप अब को अब बेंगलुरु में एनसीए या नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करना है। इंजरी की वजह से आकाशदीप इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं।

आकाशदीप ने अब तक भारत के लिए सफेद गेंद के क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा था कि उन्हें वनडे और टी20 टीम में जगह दी जा सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज उपलब्ध नहीं होंगे ऐसे में आकाशदीप के टीम में होने से भारत की तेज गेंदबाजी अटैक को और मजबूती मिलती। बुमराह और सिराज वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज से बाहर रह सकते हैं साथ ही बुमराह को इंजरी की भी परेशानी है।

बुमराह को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि भारतीय चयनकर्ता एनसीए के रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिट हो जाएंगे। बुमराह पीठ में ऐंठन की वजह से सिडनी में दूसरी पारी में बॉलिंग करने में असफल रहे थे। बुमराह के बॉलिंग नहीं करने की वजह से टीम इंडिया को आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुताबिक एनसीए की मेडिकल टीम शमी की बारीकी से निगरानी कर रही है, जिनके दाहिनी एड़ी की सर्जरी हुई थी। शमी की एड़ी की इंजरी ठीक हो चुकी है, लेकिन उनके घुटने में हल्की सूजन है और इसकी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने से चूक गए थे। शमी ने बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच खेले हैं साथ ही वो आगे के मैचों में भी खेलने के लिए तैयार हैं।

क्रिकबज के मुताबिक बीसीसीआई का कहना है कि शमी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, और वह जहां भी जाते हैं, उनके साथ कम से कम एक एनसीए फिजियो या ट्रेनर रहता है। राजकोट में कुछ फिजियो या ट्रेनर थे, जहां शमी ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेला था और हाल ही में हैदराबाद में शमी और हार्दिक पांड्या दोनों की देखरेख करते हुए एक एनसीए फिजियो को देखा गया था। इसके अलावा चयन समिति के सदस्य शमी के प्रदर्शन का बारीकी से आकलन करने के लिए बड़ोदा में विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में भाग लेने की संभावना है। उनकी वापसी के लिए एनसीए की मंजूरी जरूरी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles