भोपाल। चौथी विधायक विश्वास सारंग अखिल भारतीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रामलीला मैदान गोविंदपुरा पर 15 से 25 अप्रैल तक किया जा रहा है। उक्त जानकारी समिति के मुख्य आयोजक शरीक अहमद एवं अध्यक्ष गौरव सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को दो लाख रुपए एवं उप विजेता को 1 लाख रुप का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मेन ऑफ द सीरिज में मोटर साइकल दी जाएगी। जबकि समिति के आयोजक शरीक अहमद ने बताया कि टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी जिसमें 8 टीमें बाहर की होंगी। बाहर से आने वाली टीमों के खाने का और ठहरने का इंतजाम आयोजन कमेटी की तरफ से रहेगा। हर रोज तीन मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन 15 अप्रैल की रात 8 बजे विधायक एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग द्वारा किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष गौरव सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में हर वर्ष परस्कार राशि में इजाफा किया जाता है। जो इस बार इनामी राशि बढ़ाकर डबल कर दी गई है।