भोपाल।अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग अंडर-14 एवं अंडर-16 के अंडर-16 वर्ग में दो दिवसीय मैच अंकुर क्रिकेट अकादमी एवं नर्मदापुरम होशंगाबाद के बीच प्रारंभ हुआ अंकुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 90 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 459 रन बनाये। अखिल निगोटे ने शानदार 118 रन बनाये जिसमें 3 छक्के और 17 चौके शामिल है, अनिकेत वर्मा ने 112 रन बनाये जिसमें 8 छक्के और 13 चौके शामिल है, वहीं वेदांत जाचक 65 रन, सार्थक सोनी ने 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, आर्या सूद 33, युवराज सिंह तोमर 21 नाबाद और राज रामोला 02 रन पर नाबाद खेल रहें थे। नर्मदापुरम होशंगाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए भूपेन्द्र वर्मा 2, यश वीर सिंह 2, सुधांशु तिवारी और उमेर कुरैशी ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये।