भोपाल। सै. अख्तर इकबाल ने विधायक कप कैरम प्रतियोगिता के एकल वर्ग का खिताब जीत लिया है। उसने अरसद सलीम को 09-25, 25-17 और 09-16 से हराया। स्पर्धा के युगल वर्ग में नगर निगम के अकबर खान और शावर खान की जोड़ी चैंपियन बनीं। इस जोड़ी ने नगर निगम के ही नरेंद्र मीणा और अनस खान की जोड़ी को हराया। जगदीश-मोहन तीसरे स्थान पर रहे। मंत्रालय स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान पार्षद और एमआईसी मेंबर शंकर माकोरिया और मंत्रालय स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सुभाष वर्मा मौजूद रहे।