20.4 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

जाडेजा की जगह अक्षर पटेल खेलेंगे तीसरा टेस्ट मैच

श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के लिए बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को रवींद्र जाडेजा की जगह 12 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक रिलीज में कहा ,‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 12 अगस्त 2017 से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए जाडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। अक्षर भारत-ए टीम का हिस्सा थे, जिसने मंगलवार रात दक्षिण अफ्रीका-ए को सात विकेट से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला की ट्रॉफी अपने पास रखी। अक्षर पटेल का यह पहला टेस्ट मैच होगा। पटेल ने अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं और 35 विकेट लिए हैं। वहीं 7 टी20 मैचों में उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं। पटेल से उम्मीद यही होगी कि वह श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में अपना दावा मजबूत करें। गौरतलब है कि जाडेजा श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। उन्हें नियमों के उल्लंघन करने के चलते तीसरे टेस्ट से सस्पेंड कर दिया गया है। दूसरे टेस्ट में श्रीलंकाई पारी के 23वें ओवर में रवींद्र जाडेजा ने करुणारत्ने की तरफ खतरनाक तरीके से गेंद फेंकी थी। इसके चलते उनके फेयरप्ले प्वाइंट्स में कटौती कर दी गई और बीते दो साल के दौरान जडेजा के डीमैरिट प्वाइंट्स 6 हो गए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles