अ. भा. टेलेंट सीरीज जूनियर टेनिस स्पर्धा
भोपाल। भोपाल की आलिया खातून व इंदौर के मनवर्धन राखेचा ने फ्यूचर टेनिस एकेडमी व श्रीकृष्ण टेनिस उत्थान द्वारा आयोजित ऑल इंडिया टेलेंट सीरीज टेनिस जूनियर स्पर्धा में दोहरी सफलता अर्जित की। कोलार रोड स्थित फ्यूचर टेनिस एकेडमी पर म.प्र. टेनिस संघ द्वारा आयोजित इस स्पर्धा के बालिका एकल के फाइनल में म.प्र. भोपाल की आलिया खातून ने गुजरात की इप्शिता ढोलकिया को 6-3, 7-5 से पराजित किया। युगल फाइनल में आलिया व सुहानी यादव ने अनन्या माहेश्वरी व ईशिका गंगवाल को 7-6(3), 7-6(5) से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। बालक एकल के फाइनल में इंदौर के मनवर्धन राखेचा ने जयांश जैन को तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-5, 4-6, 7-5 से मात देकर सफलता अर्जित की। वहीं युगल के फाइनल में मनवर्धन राखेचा व प्रत्युष शिवहरे ने जयांश जैन व शौर्य जैन को 6-4, 6-2 से हराकर खिताब जीता। पुरस्कार वितरण एड्व्होकेट अजय गुप्ता, पूर्व टेनिस खिलाड़ी अंकित डागा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अफसर पर चीफ रैफरी एंटोन डिसूजा का भी स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मान किया। फ्यूचर टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर आई.के. महाजन ने बताया कि भोपाल के पूर्व खिलाड़ी और कोच आनंद स्वामी के अचानक निधन होने से उन्हें सभी खिलाडिय़ों और अतिथियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।