भोपाल | स्थानीय गांधी नगर स्थित ऑल सेंट्स कॉलेज क्रिकेट ग्राउण्ड पर 15 मार्च 2017 से इंटर कॉलेज क्रिकेट टुर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में इंजीनियरिंग एंव सांईस, कार्मस कॉलेज की टीमें भाग ले सकती हैं। यह टुर्नामेंट टी-20 के नियमो के अनुसार खेला जायेगा। जो भी कॉलेज इस टुर्नामेंट में अपनी टीम की एंट्री कराना चाहता है , वह 12 मार्च तक श्री अनवर उसमानी से (9893396782) पर संपर्क कर सकता हैं। इस टुर्नामेंट का उद्घाटन मैच 15 मार्च को भोपाल स्पोर्ट जर्नलिस्ट और ऑल सेंट्स फैकल्टी के बीच खेला जायेगा। यह जानकारी आयोजन सचीव अनवर उसमानी ने अपने विज्ञप्ति में दी।