इंदौर: ऑल इण्डिया टेनिस संघ के तत्वाधान में मध्य प्रदेष टेनिस संघ के द्वारा ऑल इण्डिया चैम्पियनषिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 09 सितम्बर से इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित किया जाएगा। ऑल इण्डिया टेनिस संघ एवं म. प्र. टेनिस संघ के सचिव श्री अनिल धूपर ने बताया कि यह टूर्नामेन्ट 09 सितम्बर से 13 सितम्बर 2024 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें टूर्नामेन्ट के क्वालिफाइंग मुकाबले 07 एवं 08 सितम्बर को खेले जाएंगे। यह टूर्नामेन्ट बालक एवं बालिका वर्ग 16 वर्ष आयु के लिए रखी गई है। जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना दिल्ली, उ.प्र., राजस्थान, कर्नाटक, दमन एवं दीव एवं म.प्र. के तकरीबन 100 खिलाड़ीगण भाग लेंगे।