भोपाल: गैर वरीय मप्र की डॉ शालिनी यादव ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में शीर्ष वरीयता धारी संगीता राजगोपालन (छत्तीसगढ) को 21-16, 18-21 व 21-18 से पराजित कर अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बैडमिन्टन प्रतियोगिता के महिला एकल 55$ वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं रूपेश अहिरवार, डॉ पीबी रेड्डी, डॉ मुकेश चन्द्र बिष्ट-तरूण रावत व डॉ समित सिंह ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।
चंडीगढ के सेक्टर-24 स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में महिला एकल के 55$ वर्ग में मप्र की डॉ शालिनी यादव ने शीर्ष वरीयता वाली छत्तीसगढ की संगीता राजगोपालन को पहले गेम में 21-16 से हराया। दूसरे गेम में पलटवार करते हुए संगीता ने 21-18 से जीत दर्ज स्कोर 1-1 किया। निर्णायक गेम में दोनों के मध्य एक-एक अंक जीतने को लेकर अच्छा संघर्ष देखने मिला। अंततः शालिनी ने 21-18 से गेम जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यहॉ बता दें कि डॉ शालिनी यादव शासकीय महाविद्यालय, मंझोली में क्रीडा अधिकारी हैं। पुरूष एकल 45$ वर्ग में रूपेश अहिरवार ने अपने एकल मुकाबले में यादवेन्दर सेन को 30-26 से हराया दिया। इसी वर्ग के युगल मुकाबले में रूपेश ने राजीव पाण्डेय के साथ मिलकर आनंद व जोडीदार को 30-16 से तथा मिश्रित युगल में रूपेश-डॉ ग्रेस सिंह की जोडी ने विनोद-सोनिया की जोडी को 30-21 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
पुरूष एकल 55$ वर्ग में शासकीय महाविद्यालय, नागदा में प्रभारी प्राचार्य डॉ पीबी रेड्डी ने लव कुमार को 30-22 से पराजित किया। डॉ रेड्डी-डॉ शालिनी यादव की जोडी ने सतेन्द्र कुमार-शर्ली भारद्वाज को 30-19 से हराकर अपना मिश्रित युगल का मुकाबला जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। पुरूष युगल में डॉ मुकेश चन्द्र बिष्ट-तरूण रावत ने गिरीश-उत्कर्ष की जोडी को 30-16 से हराया। महिला एकल 55$ वर्ग में शासकीय वीर सावरकर महाविद्यालय, औबेदुल्लागंज में क्रीडा अधिकारी डॉ सुमित सिंह ने विभा कुमारी को 30-18 से शिकस्त दी।